Book sundarkand

FAQ

क्यू कराये सुंदरकाण्ड पाठ ?

– हनुमानजी को जल्द प्रसन्न करने के लिए सुंदरकांड का पाठ किया जाता है और इस पाठ को कराने से व्यक्त‍ि के जीवन में ख़ुशियों का संचार होने लगता है।

– सुंदरकांड में तीन श्लोक, साठ दोहे तथा पांच सौ छब्बीस चौपाइयां हैं । साठ दोहों में से प्रथम तीस दोहों में विष्णुस्वरूप श्री राम के गुणों का वर्णन है । सुंदर शब्द इस कांड में चौबीस चौपाइयों में आया है ।

– यदि व्यक्ति के जीवन में ज्यादा परेशानियां हो, कोई काम नहीं बन पा रहा है, आत्मविश्वास की कमी हो या कोई और समस्या हो, सुंदरकांड के पाठ से शुभ फल प्राप्त होने लग जाते हैं ।

सुंदरकाण्ड की अवधि कितने समय की है ?

सार्थक परिवार के द्वारा किये जाने वाला संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ 3 गंटे तक चलता है।

Translate »